कई लोग बाल देखभाल उत्पादों पर बहुत पैसे खर्च करते हैं | शैम्पू (shampoo) के साथ कंडीशनर (conditioner) भी अक्सर सबसे अधिक खरीदे जाने वाले उत्पादों (products) की संख्या मी आता है | भाग्यता से घर पर उपलब्ध सामग्रियों (ingredients) के द्वारा घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner Formula) तैयार करना बहुत ही आसान है | यहाँ कुछ सरल विधियाँ हैं, जो विभिन्न प्रकार के बालों के लिए उपयोगी है |
जिन लोगों के बाल चिकने (oily) हैं उनके लिए सरल घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner) सफ़ेद सिरका (vinegar) और कुछ जड़ी बूटियों (herbs) से बनाया जाता है, जो बालों को चमकीले और प्रबंधनीय (shiny and manageable) बना देते हैं | सुगन्धित जड़ी बूटी (aromatic herb) जैसे कि रोजमेरी (rosemary) या लौंग (cloves) के मिलाने से सरल परन्तु आनंदायक सुगंध (scent) तैयार होजाता है, जो विभिन्न प्रकार के इतर और कोलोन (perfumes and colognes) के साथ बहुत अच्छी तरह काम करता हैं | यह बात ध्यान में रहें कि यह विचार सिरके की गंध (vinegar scent) को कम करने केलिए है, जब बालों में कुछ मात्रा में सुगंध (scent) छोडी जाएँ | व्यावसायिक कंडीशनर (professional conditioner) का प्रयोग करते समय, बालों में कुछ समय तक उत्पाद (product) छोड़ने के बाद उसे अच्छी तरह धोना निश्चिन्त कर लें |
विभाजित बाल (split hairs) कभी कभी रूखी खोपड़ी (scalp) के साथ चले जाते हैं | जब ऎसी स्थिति हो तो अंडे की ज़र्दी (egg yolk), पानी और एक या दो बूँद बेबी तेल (baby oil) से बना घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner) बहुत ही आश्चर्य जनक कार्य करता है | कंडीशनर (conditioner) को खोपड़ी (scalp) पर लगायें और इसे उस पर बैठ जाने केलिए कुछ समय दें | अंडे के सभी निशान (traces) हटाने केलिए ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएँ |
जिनके बाल अत्यधिक रूखे और बारीक (dry and thin) हो, उनके लिए जैतून का तेल (olive oil) उत्तम उत्तर है | इसको रोजमेरी (rosemary) के साथ मिलाएं और उस मिश्रण (combination) को हल्के से गर्म कर दें | इस मिश्रण (combination) को खोपड़ी (scalp) पर लगाएं और प्रत्येक बाल को अच्छी तरह से लेप लगायें | घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner) को बालों पर तीस से पैंतालीस मिनट (30-45 minutes) तक रहने दें, फिर इसे गुनगुने पानी (warm water) से धोएँ | बालों पर एक परत (layer) बन कर इसकी बारीक बनावट (thin texture) को कम प्रकट करेगी | इसके साथ ही, ये प्राकृतिक कंडीशनर (natural conditioner) रूखी खोपड़ी (scalp) को आराम देकर उसकी खुजली (itching) में कमी करता है |
कुछ घरेलू कंडीशनर (home made conditioner) हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाये रखने में सहायता करते हैं | एक सरल कंडीशनिंग विधि (conditioning method) के अंतर्गत, ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ फ्रिज (refrigerator) के पास जाना होता है | घसा हुआ अवेकेडो (mashed avocado) और मेयोनेज़ (mayonnaise) का मिश्रण (combination) से एक घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner) तैयार होता है, जो आजके कई वाणिज्यिक बाल उत्पादों (commercial products) के साथ होड़ लगा सकता है | इस मिश्रण (combination) को सिर्फ कुछ मिनट बालों पर छोड़ देने से बालों की चमक व परत (shine and layer) बनाए रखने में तथा उसे स्वस्थ रूप (healthy look) देने में सहायता मिलती है, जो सारा दिन बाक़ी रहती है |
कई घरेलू बाल कंडीशनर सूत्र (Homemade Hair Conditioner) की घरेलू विधियों में कंडीशनर (conditioner) के गुणों (quality) को और ज्यादा प्रभावकारी बनाने केलिए कैमोमिल और बरडोक की जड़ या उसका वृक्ष होता है, इसके साथ इसमें कुछ सुगंध (fragrance) भी मिलायी जाती है | विभिन्न विधियों का परिक्षण (experiment) करें और देखें कि कौनसी विधि आपके बालों केलिए उत्तम कार्य कर रही है |
Related search terms:
- how to use conditioner in hindi
- how to use hair conditioner in hindi
- homemade hair conditioner in hindi
- how to use conditioner after shampoo in hindi
- conditioner use in hindi
- homemade conditioner in hindi
- hair conditioner at home in hindi
- home made conditioner in hindi
- how to make conditioner at home for dry hair in hindi
- #################
amazing ideazzzzzzzzzzz
Mere case bahout dry h hamko silky shiny and smooth krna h kaise karenge please btaye na